Thursday 25 October 2018

A-410 मीठी याद 25.10.18--2.42 AM

मीठी याद बन कर समा जाते हो तुम 
आँख खुलती है तो कहाँ जाते हो तुम 
बन्द आँखों की नियामत बन जाते हो 
जिस्म फ़िरोशी को याद आते हो तुम 

बेशक़ आज तुम हमारे बीच नहीं रहते  
भला कैसे कहूँ नहीं याद आते हो तुम 
जुदाई का मतलब गाहे मौत होता था 
खुद भी तड़पते हो हमें तड़पाते हो तुम 

हम नहीं समझ पाए आजतक तुमको 
फिर भी कितना सम समझाते हो तुम 
पर आज जब कि मैं उलझन में भी हूँ 
कुछ सुनते भी नहीं न समझाते हो तुम 

तेरे बिना तो ज़िन्दगी नीरस हो गयी है 
फिर ख्यालों में क्यों बस जाते हो तुम 
मेरे सपनों में आकर गले लग जाते हो 
फिर सामने क्यों नहीं आ जाते हो तुम

मीठी याद बन कर समा जाते हो तुम 
आँख खुलती है तो कहाँ जाते हो तुम 

Poet: Amrit Pal Singh ‘Gogia’


6 comments:

  1. ज़िन्दगी की राह मैं रास्ते बदल जाते हैं
    वक्त की अंधी मैं इंसान बदल जाते हैं।
    सोचते हैं की तुम्हे इतना याद ना करें लेकिन
    आंखे बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर कविता है सर l
    दर्दे दिल की दवा कौन करे l
    बेवफाई से निजात पाने की दुआ कौन करे ll
    DhireDhir की ओर से शुभकामनाएं 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. धीरेंद्र जी आपने क्या ख़ूब लिखा है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

      Delete
  3. धीरेन्द्र सिंह की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे ll
    🙏🎆🤘🤘🤘🤘🤘

    ReplyDelete
  4. आप भी बहुत ख़ूब लिखते हो। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete