Tuesday, 26 December 2017

A-222 न उम्र की तलाश है


A-222 न उम्र की तलाश है
न उम्र की तलाश है 
न ग़मों का ज़िक्र है 
जिंदगी रहनुमा है 
उसी का फ़िक्र है 

न उसको ढूंढ पाये 
न हम ख़ुद देख पाये  
मैं बाहर ढूँढता रहा 
वह अंदर रहा समाये 

कायनात की झलक को 
देखने आयी है ये दुनिया 
दिखता कुछ भी नहीं है 

आँखें से अंधी ये दुनिया 

No comments:

Post a Comment