Tuesday, 26 December 2017

A-223 कुछ नया है


A-223 कुछ नया है
नए साल की मुबारक गर देनी हो 
थोड़ा हँसना और मुस्कराना होगा 

सारा साल गलतियों संग गुजारा 
उन गलतियों को भी भुलाना होगा 

नयी ग़लती न जगह ले लें उनकी 
कोई नया रास्ता अपनाना होगा 

शिकायतों के अम्बार भी लगे होंगे 
उन अम्बारों को मिल हटाना होगा 

निशां उनके न रह जाये कहीं अब  
उनको भी जड़ से ही मिटाना होगा 

रूठे हुए दोस्तों की तहरीब होगी 
उन दोस्तों को फिर मनाना होगा 

जिन रिश्तों को भूल चुके हैं हम 
उन रिश्तों को अब जिलाना होगा 


शिकायतें छोड़ नया दीप जलाओ 
और दीपों को जलाना भी होगा 

कुछ किया कुछ करके दिखाना होगा 
कुछ गलतियां को भुलाना भी होगा 
लेनी हो कुछ नया है तो कुछ पुराना भी होगा 
नए साल में कुछ भुलाना भी होगा 
mein kuchh bhulana bhi Hora की मुबारक लेनी है तो 
थोड़ा हँसना मुस्कराना भी होगा 

कुछ नया कर दिखाना भी होगा 

No comments:

Post a Comment